बीजापुर के ताज होटल में सीबीआई का छापा, पोस्ट ऑफिस के 4 कर्मचारी गिरफ्तार

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डाक विभाग से जुड़े चार कर्मचारियों पोस्ट ऑफिस के सब डिवीजन इंस्पेक्टर (एसडीआई) शास्त्री कुमार पैंकरा, मलोत शोभन, अंबेडकर सिंह, संतोष एंड्रिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार रात करीब 8.30 बजे बीजापुर नगर स्थित ताज होटल में की गई।
सीबीआई की टीम पूर्व नियोजित रणनीति के तहत छापेमारी करते हुए आरोपियों के पास से 40 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह रकम रिश्वत की राशि बताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार बरामद नकदी को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है, और मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की गहन जांच जारी है।कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम डाक विभाग से जुड़े चारों आरोपियों से ताज होटल में ही पूछताछ चल रही है। इस मामले के सामने आने के बाद डाक विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं बीजापुर मुख्यालय में भी इस कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।अधिकारियों के अनुसार रिश्वतखोरी के इस मामले में अन्य अधिकारियों या कर्मचारियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों पर पोस्टिंग और विभागीय सुविधाओं के बदले रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप हैं। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया था, कि महिला कर्मचारियों से अवैध वसूली के साथ-साथ शारीरिक शोषण की जा रही थीं। यह साठ-गांठ का खेल लंबे समय से चल रहा था, जिसकी शिकायत सामने आने के बाद मामला उजागर हुआ। बताया जा रहा है कि पहले इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में दर्ज की गई थी। प्राथमिक जांच में आरोप गंभीर पाए जाने पर एसीबी ने मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद सीबीआई ने गुप्त निगरानी और सत्यापन के बाद यह ट्रैप कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के बाद डाक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में भारी हलचल है, सीबीआई की ओर से फिलहाल आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।







