Chhattisgarh
CBI रेड, डाक विभाग के चार कर्मचारी गिरफ्तार

बीजापुर नगर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ताज होटल में छापा मारकर डाक विभाग से जुड़े चार कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार रात करीब 8.30 बजे की बताई जा रही है, जिसमें सीबीआई टीम ने आरोपियों के पास से 40 हजार रुपये नकद बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों में पोस्ट ऑफिस सब डिवीजन इंस्पेक्टर शास्त्री कुमार पैंकरा के साथ मलोत शोभन, अंबेडकर सिंह और संतोष एंड्रिक शामिल हैं। कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम चारों को अपने साथ लेकर पूछताछ कर रही है, जिससे डाक विभाग सहित पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है और मामले में आगे की जांच जारी है।







