ChhattisgarhCrimeRegion

आरती वासनिक से जुड़े एक और शख्स को सीबीआई ने पूछताछ के लिए पकड़ा

Share


राजनांदगांव। पीएससी राज्यसेवा भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। सीबीआई ने राजनांदगांव के ममता नगर इलाके में दबिश देकर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए ले गई है। चर्चा है कि पीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक से पूछताछ के बाद कार्रवाई की है।
पीएससी राज्यसेवा भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई ने पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, और उद्योगपति श्रवण गोयल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों की न्यायिक रिमांड पर है। इसके अलावा पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को भी गिरफ्तार किया है।आरती वासनिक सीबीआई की रिमांड पर है। सीबीआई ने गुरुवार दोपहर ममता नगर इलाके में दबिश दी, और एक व्यक्ति को अपने साथ ले गई है। आरती वासनिक मूलत: राजनांदगांव की रहने वाली है। खबर है कि सीबीआई जिस व्यक्ति को साथ लेकर गई है, वह आरती वासनिक से जुड़ा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button