Madhya Pradesh

मवेशी विवाद बना जानलेवा: कुल्हाड़ी से हमला, 65 वर्षीय किसान की मौत

Share

जुन्नारदेव के ग्राम सोमाटेकड़ी (टाटरवारा) में मवेशी चराने को लेकर मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। 65 वर्षीय लखनलाल यादव अपने खेत में मवेशी चराने को लेकर सगे रिश्तेदारों से बहस कर बैठे, क्योंकि उनके आरोपियों के मवेशी फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। विवाद बढ़ने पर आरोपियों धनलाल यादव, ज्ञानचंद यादव और राजकुमार राजा यादव ने कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया, जिससे लखनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जुन्नारदेव थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तीनों आरोपियों को महज तीन घंटे में गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी और एक डंडा भी पुलिस ने जब्त किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, जबकि शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button