रायपुर में पुलिस क्वार्टर से नकद और जेवर चोरी

रायपुर में चोरों ने इस बार पुलिस लाइन के क्वार्टर को ही अपना निशाना बना लिया। घटना धमतरी गेट के सामने स्थित एच-3 ब्लॉक के टॉवर की है, जहां पुलिस स्टाफ अपने परिवार के साथ रहता है। जानकारी के मुताबिक, तीसरी मंजिल पर रहने वाले जवान गणेश कुमार ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 अक्टूबर को सुबह करीब सवा नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे के बीच चोरों ने उनके फ्लैट के दरवाजे का ताला तोड़ दिया और अलमारी में रखे 30 हजार रुपये नकद के साथ सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी की कुल कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई जा रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात दिनदहाड़े हुई, जिससे पुलिस परिवार में दहशत का माहौल है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि राजधानी में हर हफ्ते 10 से 12 घरों में चोरी की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, जिससे शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।





