फर्नेस ब्लास्ट मामले में प्लांट प्रबंधक व कारखाना अधिभोगी के खिलाफ मामला दर्ज

जांजगीर चांपा। चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज में कल देर शाम हुए फर्नेस ब्लास्ट मामले में चांपा पुलिस ने कारखाना प्रबंधक उदय सिंह और कारखाना अधिभोगी संजय जैन के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है। इस हादसे में 13 मजदूर गंभीर रुप से झुलस गए थे जिनमें कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस हादसे में झुलसे जनरल मैनेजर सहित दो अन्य कर्मचारियों को शनिवार को ही एयर एम्बुलेंस के माध्यम से डीआरडीओ अस्पताल हैदराबाद भेजा गया और आज सुबह दो और मजदूरों को हैदराबाद भेजा गया। सभी की हालत गंभीर बताया जा रहा है और उन्हें बर्न यूनिट में रखा गया है। बताया जाता है कि शनिवार शाम को 15 टन क्षमता वाली पुरानी फर्नेस में हुए विस्फोट में 13 मजदूर झुलस गए थे। मजदूर दूसरी शिफ्ट में काम कर रहे थे तभी फर्नेस फट गई और गर्म लावा उनके ऊपर आ गिरा। घटना के बाद एसपी विवेक शुक्ला ने मौके की जांच कराई और इंडस्ट्रियल सेफ्टी एक्सपर्ट्स की टीम को बुलाया गया और फैक्ट्री परिसर को सील करने के साथ ही कारखाना प्रबंधक उदय सिंह और कारखाना अधिभोगी संजय जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
