Chhattisgarh

पाटन में कैरियर गाइडेंस महाकुंभ 2.0: CGPSC टॉपर्स देंगे नि:शुल्क मार्गदर्शन

Share

पाटन में युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती और युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा अभ्युदय समिति द्वारा कैरियर गाइडेंस महाकुंभ 2.0 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में CGPSC के टॉपर्स और वरिष्ठ अधिकारी निःशुल्क मार्गदर्शन देंगे, बच्चों के सवालों का समाधान करेंगे और उन्हें सफलता के मंत्र साझा करेंगे। यह दूसरी बार होगा जब CGPSC के चार टॉपर्स और अन्य 20 अधिकारी एक मंच पर बच्चों को मार्गदर्शन देंगे। बड़े शहरों में इस प्रकार के आयोजन में प्रतिभागियों से फीस ली जाती है, लेकिन पाटन के युवाओं ने इसे नि:शुल्क आयोजित कर बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह महाकुंभ रविवार, 11 जनवरी 2026, सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्वामी आत्मानंद ऑडिटोरियम, पाटन में आयोजित होगा। पहले संस्करण की ऐतिहासिक सफलता के बाद, इस दूसरे संस्करण में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रत्यक्ष संवाद और मार्गदर्शन का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में CGPSC टॉपर्स देवेश प्रसाद साहू (1st Rank), स्वप्निल वर्मा (2nd Rank), यशवंत कुमार देवांगन (3rd Rank), पोलेश्वर साहू (4th Rank) सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा पाटन क्षेत्र से चयनित युवा और विशिष्ट अतिथि जैसे राजेश साहू (18th Rank, DSP), योगेन्द्र निर्मल (32nd Rank, नायब तहसीलदार), अमन कुमार वर्मा (35th Rank, अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी) और अन्य मंचासीन रहेंगे और युवाओं को मार्गदर्शन देंगे। दानेश्वर साहू (DSP, दुर्ग), शैलेन्द्र बांधे (राज्य कर सहायक आयुक्त), सौरभ जाम्बूलकर और अन्य अधिकारी भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित करेंगे। आयोजकों ने क्षेत्र के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। जानकारी के लिए 8878112411, 9630520659, 8305904437, 9907222372, 7247493500 पर संपर्क किया जा सकता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button