ChhattisgarhMiscellaneous

MAIC में कैरियर और समय प्रबंधन सेमिनार

Share

रायपुर।महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (MAIC), रायपुर के प्रबंधन विभाग द्वारा बी.बी.ए. छात्रों के लिए “कैरियर कैटेलिस्ट” नामक दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्राचार्य डॉ. जासमीन जोशी और उप-प्राचार्य डॉ. श्वेता तिवारी के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें संस्थान के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं वर्तमान अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कैरियर योजना, रिज्यूमे निर्माण, इंटरव्यू तैयारी और समय प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं में सक्षम बनाना था। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और उन्होंने कैरियर कोच एवं “मास्टर माइंड्स” के संस्थापक मंदीप सिंह भाटिया (कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स) से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

पहले दिन के सत्र में “अपने करियर की यात्रा का निर्माण: प्रोफाइल से लेकर रिज्यूमे और इंटरव्यू तक” विषय पर गहन चर्चा की गई। वहीं, दूसरे दिन “समय का सदुपयोग: शैक्षणिक और करियर सफलता के लिए रणनीतियां” विषय पर फोकस किया गया।

भाटिया ने छात्रों को प्रभावी समय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, व्यावसायिक नेटवर्किंग और आत्म-प्रेरणा जैसे विषयों पर भी उपयोगी टिप्स दिए।
कार्यक्रम का समापन प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. इला दीक्षित द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button