न्यू ईयर की पार्टी से लौट रहे युवकों पलटी कार, एक की मौत, दो गंभीर
कोरबा। न्यू ईयर पार्टी से लौट रहे दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर पलट जाने से कुसमुंडा निवासी अनुभव रोजर मसीह की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अपस्ताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अनुभव अपने दो दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद देर रात 1:30 से 2 बजे के बीच घर लौट रहे थे कि उनकी कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान कार सड़क किनारे लगे बिजली खंभे और दुकान के बाहर बने शेड को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और मानिकपुर चौकी को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद घायलों को जिला अस्पताल कोरबा लाया गया जहां एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एनकेएच अस्पताल में भर्ती किया गया है।