Madhya Pradesh
खेड़ी घाट पर कार नर्मदा नदी में गिरी, मछुआरों ने बचाया चालक

इंदौर–खंडवा–इच्छापुर सड़क मार्ग पर स्थित मोरटक्का खेड़ी घाट नर्मदा नदी पुल पर शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। एनएचएआई के काम में लगे एक डंपर और कार की भिड़ंत के बाद पीछे चल रही दूसरी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नर्मदा नदी में जा गिरी। सौभाग्य से मौके से गुजर रहे मछुआरों ने तत्परता दिखाते हुए कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना रात लगभग 12 बजे हुई, जब तेज गति से आ रही कार सामने से आ रहे डंपर से टकराई। दुर्घटना में कोई गंभीर चोट नहीं आई और पहली कार में सवार घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सनावद अस्पताल भेजा गया। मौके पर मोरटक्का और बड़वाह पुलिस पहुंची, क्रेन से नदी में गिरी कार को बाहर निकाला गया और डंपर को सुरक्षित हटा लिया गया। हादसे के कारण पुल पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, जिसे पुलिस ने डायवर्ट कर नियंत्रित किया।







