कार टकराई डिवाइडर से, दो युवतियों की मौत, युवक गंभीर
कोरबा। तीनों लोग मनाली से घूमकर सियाज कार से कोरबा लौट रहे थे कि चैतमा के पास डिवाइडर से टकराई और सड़क की दूसरी ओर पलट गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और वहीं दो युवतियों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे नेशनल हाईवे पर स्थित डिस्पोजल फैक्ट्री के पास हुआ। कोरबा निवासी मोनिका चटर्जी (26) और दीक्षा राठौर (23) कार में सवार थीं। कार को पुरानी बस्ती निवासी देवराज लांझेकर चला रहा था। तेज रफ्तार के कारण कार डिवाइडर से टकराई और पलट गई और इस हादसे में मोनिका चटर्जी और दीक्षा राठौर की मौत हो गई। कार चालक देवराज को सिर और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतक मोनिका चटर्जी और दीक्षा राठौर पेशे से मेकअप आर्टिस्ट थीं और दोनों कोरबा के एमपी नगर कॉलोनी की रहने वाली थीं। दीक्षा लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सीपी राठौर की बेटी थी और उसकी मां एक स्कूल में प्रधान पाठक हैं। चैतमा चौकी प्रभारी चंद्रपाल खांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चालक ने स्वीकार किया कि तेज रफ्तार के कारण कार बेकाबू हो गई थी और यह हादसा हो गया।