ChhattisgarhCrimeRegion
डिवाइडर से टकराई कार, दो की मौत
भिलाई नगर। बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर-1 स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के सामने सेंट्रल एवेन्यू पर बीती देर शाम तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने के बाद डिवाइडर से जा टकराई। कार में चार लोग सवार थे जिनमें एक पुरुष व एक महिला की मौत हो गई है वहीं दो घायल को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। इसके बाद डिवाइडर पर टकरा गई। हादसे के बाद सेंट्रल एवेन्यू पर जाम लग गया। काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया।