ChhattisgarhMiscellaneous

परीक्षार्थी अब पूरी बांह की शर्ट और जूते नहीं पहन सकेंगे, व्यापम ने बदले नियम

Share

रायपुर। व्यापमं की पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए बिलासपुर के एक केंद्र में बीते दिनों हाईटेक नकल का मामला सामने आया था । इसके बाद व्यापमं ने नियमों में व्यापक बदलाव किया है। अब जूते, ज्वेलरी और फुल बांह के कपड़ो को बैन कर दिया है। जूते की जगह चप्पल पहनना होगा। कान में पहनने वाली ज्वेलरी पर भी प्रतिबंध होगा। इसी नियम के तहत 20 जुलाई को सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा होगी। व्यापमं की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अब परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी हल्के रंग के कपड़े पहन सकेंगे। अभ्यर्थी को परीक्षा होने के पहले आधे घंटे और अंतिम आधे घंटे तक कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र के भौगोलिक स्थान से पूर्व परिचित होना परीक्षार्थी की जिम्मेदारी होगी, ताकि परीक्षा वाले दिन किसी प्रकार की देरी न हो।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button