BusinessInternational

Campa Cola: दुनिया में दिखेगी कैंपा कोला की धमक, रिलायंस करने जा रही एशिया-अफ्रीका से शुरुआ

Share

Campa Cola: रिलायंस समूह ने कैंपा कोला को अब देश की सीमा के बाहर ले जाने का निर्णय लिया है। रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कैंपा कोला देश में लोगों का पसंदीदा ब्रांड है। इसके प्रति देश में सभी वर्ग के लोगों में दीवानगी देखने में आती है। उन्होंने बताया कंपनी ने अपने इस लोकप्रिय ब्रांड को देश की सीमाओं के बाहर ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के प्रबंधन ने तय किया है कि कैंपा कोला फ्रेंड को देश के बाहर एशिया के अन्य देशों और अफ्रीका महाद्वीप में पहुंचाने के प्रयास शुरु किए जाएं।

कैंपा कोला को देश में भी और विस्तार देने की तैयारी
कैंपा कोला के बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम में ईशा अंबानी ने विस्तार से जानकारी दी थी। कैंपा कोला को देश में इसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। कैंपा कोला को अपने लांच के बाद से ही ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों की इसी प्रतिक्रिया को देखते हुए ही रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने इसे ठीक से लांच करने की योजना बनाई है। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि कंपनी देश में कैंपा कोला की मौजूदगी को और विस्तार देने जा रही है।

केन पैकेजिंग के लिए मुथैया मुरलीधरन से किया करार
ईशा अंबानी ने कहा कैंपा कोला को हम पूरी दुनिया में ले जाएंगे। अपनी योजना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी वैश्विक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए हम सबसे पहले एशिया व अफ्रीका के देशों में कैंपा कोला को ले जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 2022 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नई दिल्ली के फेमस सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैंपा कोला का अधिग्रहण किया था। भारतीय बाजारों में ज्यादा पहु्ंच सुनिश्चित करने के लिए कैंपा कोला ने अब अपनी बॉटलिंग कैपेसिटी को बढ़ाने का निर्णय लिया है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट ने मुथैया मुरलीधरन की सीलोन बेवरेज इंटरनेशनल के साथ डील कर कैंपा कोला को केन में उपलब्ध कराने का एक समझौता किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button