ChhattisgarhRegion

खाद्य मंत्री बघेल की अध्यक्षता में मंत्रि-मंडलीय उप समिति की बैठक 23 को

Share


रायपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल की अध्यक्षता में उप मंत्रि-मंडलीय समिति की बैठक 23 मई को मंत्रालय महानदी भवन स्थित कक्ष क्रमांक एम1-10 में दोपहर 1 बजे आयोजित की गई है।
उप मंत्रि-मंडलीय समिति बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 की अतिशेष धान का नीलामी के माध्यम से निष्पादन एवं कस्टम मिलिंग कर मिलरों से चावल जमा की स्थिति सहित आगामी खरीफ सीजन 2025-26 में किसानों से धान खरीदी के लिए आरंभिक तैयारियों की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की जाएगी।
मंत्री-मंडलीय उप समिति की बैठक में कृषि विकास एवं कृषक कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप, वित्त एवं वाणिज्यिकर मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंक राम वर्मा सदस्य के रूप शामिल होंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button