Madhya Pradesh
खजुराहो में सीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक

मध्य प्रदेश के खजुराहो में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की तैयारियां जोरो पर हैं। यह बैठक महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगी, जिसमें मोहन सरकार के 30 मंत्री और सचिव से मुख्य सचिव स्तर तक 40 अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में केन-बेतवा लिंक परियोजना और बुंदेलखंड के विकास पर विशेष रूप से चर्चा होगी। इसके साथ ही प्रदेश सरकार के दो साल के कामकाज का मूल्यांकन और आगे की योजनाओं पर विचार मंथन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री 8 और 9 दिसंबर को अलग-अलग मंत्रियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे, और 9 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी मिलने की संभावना है। इसके अलावा मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन और आमसभा को भी संबोधित करेंगे।







