ChhattisgarhMiscellaneous
कैबिनेट बैठक शुरू: किसानों, स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर अहम निर्णय संभावित

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय (महानदी भवन) में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें प्रदेश के समग्र विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। बैठक में विशेष रूप से किसानों के हित में नई योजनाओं की रूपरेखा, सब्सिडी देने, आधुनिक कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने और सहकारी समितियों को मजबूत करने से संबंधित प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार तथा शिक्षा के क्षेत्र में नए कार्यक्रमों की शुरुआत जैसे विषय भी एजेंडे में शामिल हैं। बैठक में राज्य की विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर भी गंभीर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
