बंगाल में नहीं लागू होगा CAA-NRC, TMC ने चुनावी घोषणा पत्र में किया ऐलान
TMC Manifesto : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल ने घोषणापत्र जारी किया है. जिसके जरिये तृणमूल ने जनता से कई वादे किये है. इस घोषणापत्र में 10 शपथ की बात कही गयी है. टीएमसी के घोषणापत्र को ‘दीदीर शपथ पत्र’ (दीदी का शपथ पत्र) का नाम दिया गया है.
टीएमसी ने आज कोलकाता में लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. टीएमसी नेताओं की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी हुआ. इसमें कई ऐसे वादे हैं, जिससे विवाद होना भी शुरू हो गया है. घोषणा पत्र के अनुसार, टीएमसी ने वादा किया है कि वह पश्चिम बंगाल में CAA लागू नहीं होंगे देगी. इसके साथ ही एनआरसी और यूसीसी भी बंगाल में लागू नहीं होने देने का वादा किया.
तृणमूल कांग्रेस के घोषणापत्र में घर पर राशन उपलब्ध कराने, बीपीएल परिवारों को 10 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने सहित कई कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया गया है. तृणमूल कांग्रेस के घोषणापत्र में सीएए को रद्द करने, एनआरसी को रोकने का वादा किया गया है. इस घोषणापत्र को मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, डेरेक ओ ब्रायन और अमित मित्रा ने जारी किया है.