CAA कानून कभी वापस नहीं लिया जाएगा : गृह मंत्री अमित शाह
देश में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए बीते दिनों लागू किया गया था. इसके लागू होने के बाद विपक्षी दलों ने कई जगहों पर इसका विरोध किया है. कई राज्यों ने इसे लागू नहीं करने का दावा किया है. जबकि कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम सीएए वापस लेंगे. इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है.
ANI को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “CAA कानून कभी वापस नहीं लिया जाएगा. हमारे देश में भारतीय नागरिकता सुनिश्चित करना हमारा संप्रभु अधिकार है, हम इससे कभी समझौता नहीं करेंगे.”
विपक्ष के इस आरोप पर कि ‘भाजपा CAA के जरिए नया वोट बैंक बना रही है’ पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “विपक्ष के पास कोई और काम नहीं है. उनका इतिहास है कि वे जो कहते हैं वह करते नहीं हैं, प्रधानमंत्री मोदी का इतिहास है कि जो भी भाजपा ने कहा है और नरेंद्र मोदी ने जो कहा है, वह पत्थर की लकीर है. पीएम मोदी की हर गारंटी पूरी होती है.”