ChhattisgarhCrime

योगा आश्रम की आड़ में नशे का कारोबार, आरोपी गिरफ्तार

Share

राजनांदगांव। जिले के डोंगरगढ़ स्थित एक फार्म हाऊस में योगा आश्रम की आड़ में गांजा सहित नशे का अन्य कारोबार करने का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बाबा के फार्म हाऊस में छापामार कर 2 किलो गांजा, नशे में उपयोगी अन्य सामान, सेक्स टॉय बरामद किया है और तथाकथित योग बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। सेक्स टॉय मिलने से अब पुलिस फार्म हाऊस में देह व्यापार चलाए जाने के एंगल से भी जांच कर रही है।
डोंगरगढ़ पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि नगर के प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास स्थित एक फार्म हाऊस में गांजा और अन्य नशे का कारोबार चलाया जा रहा है। पुलिस की टीम ने फार्म हाऊस पहुंचकर छापेमार कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में 45 वर्षीय तथाकथित योग बाबा कांती अग्रवाल को फार्म हाऊस से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 20 साल से गोवा में योग आश्रम चला रहा था। आरोपी विदेशी पर्यटकों को योग सीखाता था। कुछ समय पहले ही वह डोंगरगढ़ वापस आया है और फार्म हाऊस खरीद कर लोगों को योग सिखा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी कांती अग्रवाल फार्म हाऊस की आड़ में युवाओं और पर्यटकों को गांजा और नशे का अन्य सामान उपलब्ध कराता था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button