बस-ट्रक की टक्कर में बस चालक व एक शिक्षक की हुई मौत, 30 छात्र घायल, 4 गंभीर
00 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर जताया दुख, प्रशासन को बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के दिए निर्देश
कोंडागांव। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम चिकलपुटी में नया बस स्टैंड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सोमवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच स्कूली बच्चों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें बस चालक और एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि 30 छात्र घायल हो गए। जिनमें से 4 घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल कल्पना साहू उम्र 13 वर्ष सहित चार बच्चों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। कोंडागांव जिला अस्पताल के डॉ. दीपांकर सेठी ने बताया कि स्कूली बस और ट्रक के बीच टक्कर में 30 घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इसमें 18 बच्चों को सामान्य चोटें आई है, जबकि 12 घायल छात्रों को फ्रैक्चर आई है, जिन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, वहीं चार गंभीर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मोहला-मानपुर के केवाटोला प्राथमिक और मध्यमिक शाला के छात्र और शिक्षक तीरथगढ़, चित्रकूट, दंतेवाड़ा और बारसूर का भ्रमण कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम चिकलपुटी में नया बस स्टैंड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में घायल बच्चों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्कूल प्रशासन ने घायल छात्रों के परिजनों को सूचित कर दिया है। सभी घायलों की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मृतकों में शिक्षक राजकुमार भूआर्य और बस चालक दिलीप राजपूत शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घायलों में भूमिका साहू, चंद्रमुखी, गिरजा बाई, संध्या, महिमा, वैशाली, गिरजा विश्वकर्मा, टिंकल साहू, विकेश काटेंद्र, धनंजय गठिया, कुंदन साहू, पायल साहू, पूर्णिमा साहू, रेणुका साहू, दिलीप कुमार, हेमंत कुमार, बलवंत राम, प्रीतम, अनिल पड़ोसी, वीर प्रताप, अनिल बघेल, भीराव, उमेश्वरी, कोकिला, खुशबू, लोकता, लेना हिरवानी, अमरलाल आदि शामिल हैं, जिनका उपचार कोंडागांव जिला अस्पताल में जारी है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोंडागांव विधायक और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी जिला अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल लिया और अधिकारियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश के साथ ही घायलों को मोहला-मानपुर भेजने की व्यवस्था करने को कहा।
कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत जिला अस्पताल पहुंचकर सड़क दुर्घटना में घायल मोहला मानपुर जिले के स्कूली बच्चों का हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों से बच्चों के मेडिकल जांच रिपोर्ट की जानकारी ली और सीएमएचओ को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चार बच्चों की स्थिति को देखते हुए उन्हें चिकित्सकों की टीम के साथ शीघ्र रायपुर रेफर के लिए निर्देश दिए।
कोंडागांव सीएमएचओ डॉ. आरके. सिंह ने बताया कि बस में कुल 60 लोग सवार थे, जिनमें 50 स्कूली बच्चे, 5 शिक्षक, 1 चपरासी, 3 सिविल के बच्चे और 1 ड्राइवर शामिल थे। ये सभी चित्रकूट और तीरथगढ़ से पिकनिक मनाकर मोहला मानपुर लौट रहे थे। अभी जिला अस्पताल में 8 बच्चों का इलाज जारी है, जबकि 4 बच्चों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। हादसे में बस चालक और एक शिक्षक की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन ने बाकी 46 लोगों को बस की व्यवस्था करके मोहला-मानपुर भिजवा दिया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने एक्स हेंडल पर घटना को लेकर लिखा कि कोंडागांव में स्कूली बस और ट्रक के बीच हुई सड़क दुर्घटना में वाहन चालक सहित एक शिक्षक के निधन की खबर अत्यंत दु:खद है। बस में सवार स्कूली बच्चों में कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है, जिनका इलाज जारी है। जिला प्रशासन को बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के निर्देश दिए गये हैं। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल बच्चों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।