ChhattisgarhRegion

बस और ट्रक में टक्कर, 20 यात्री घायल, सिम्स रेफर

Share


मुंगेली। मुंगेली से बिलासपुर की ओर जा रही यात्री बस की जरहागांव पथरिया मोड़ के पास ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें 20 यात्री घायल हो गए। घायलों को पहले तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस (क्रमांक सीजी 10 0323) जैसे ही जरहागांव-तखतपुर के करीब पहुंची, पथरिया मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
घायलों में संतोष साहू, दुर्गा सप्रे (4 वर्ष), नरेसिया सप्रे, झूल बाई (45 वर्ष), तोप सिंह (56 वर्ष), रजनी यादव (40 वर्ष, सेतगंगा), सनत साहू (32 वर्ष, दुल्लापुर), कुमारी यदु लगहा (17 वर्ष), परेटन बाई, फंदवानी (36 वर्ष), राकेश फंदवानी (41 वर्ष), महावीर ध्रुव (39 वर्ष, मुंगेली), महेन्द्र वस्त्रकार (34 वर्ष, सीपत), मधुर वस्त्रकार (सीपत) सहित कई अन्य लोग शामिल हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button