ChhattisgarhUncategorized
जशपुर में बस और हाइवा की आमने-सामने टक्कर, चालक की मौत, क्लीनर गंभीर घायल

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। कुनकुरी थाना क्षेत्र के श्रीनदी के पास तेज रफ्तार बस और हाइवा ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हाइवा पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में हाइवा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुनकुरी पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और गैस कटर की मदद से हाइवा के केबिन को काटकर चालक और क्लीनर को बाहर निकाला। चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि घायल क्लीनर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
