Madhya Pradesh
अस्पताल में जले हुए जुड़वां नवजात शवों का खुलासा, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल। हमीदिया अस्पताल के पुरानी पानी टंकी के पास अधजले जुड़वां नवजात बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों बच्चे 8 महीने के प्रीमैच्योर थे। बच्चों को कचरे के साथ फेंककर जलाने वाले की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मॉर्चुरी रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर जब्त करेगी और संदेह है कि किसी अविवाहित महिला ने बच्चों को जन्म देकर बदनामी के डर से उनका ठिकाना लगाने की कोशिश की होगी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ होगा कि फेंके गए शव बच्ची के थे या बच्चे के। पुलिस मॉर्चुरी परिसर में काम करने वाले कर्मचारियों और डॉक्टरों से भी पूछताछ करेगी। घटना ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा और निगरानी की गंभीर चुनौती उजागर कर दी है।







