ChhattisgarhCrime
नेशनल हाईवे की 5 दुकानों पर एक ही रात चोरों का धावा

आरंग। आरंग थाने के गांव लखौली के बस स्टैंड स्थित 5 दुकानों पर चोरों ने धावा बोलकर एक साथ एक ही रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया। सात नकाबपोशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी। चोरों ने रात 12.38 बजे रीवा रोड स्थित वीके सोनी ज्वेलर्स सहित 5 दुकानों में शटर के ताले तोड़कर बड़ी घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस चोरी हुए सामानों के आंकलन कर रही है। घटना से जुडी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
