ChhattisgarhMiscellaneous

विकसित भारत के चार स्तंभ पर केंद्रित हैं बजट: दीपेश साहू

Share

बेमेतरा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया l इसमें लोकलुभावन स्कीमों के ऐलान से बचा गया और गरीबों पर केंद्रित रखा गया है l बजट को लेकर बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू ने सराहना करते हुए कहा की यह बजट युवा,मजदूर, किसान, और महिलाओ को विकसित भारत के चार स्तंभ,को ध्यान मे रखकर यह बजट प्रस्तुत किया गया है कहा l विधायक दीपेश साहू ने इसे गरीबों और मिडिल क्लास के लिए रोजगार पैदा करने वाला बजट करार दिया l उन्होंने कहा कि इस बजट के जरिए आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा l केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया l कुल 47.66 लाख करोड़ रुपये के व्यय का बजट पेश किया गया l विधायक साहू ने कहा कि वंदे भारत स्टैंडर्ड की 40 हजार बोगियों का निर्माण कर उन्हें सामान्य ट्रेनों में लगाने का ऐलान किया गया है l इससे करोड़ों यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा l साहू ने कहा ये बजट गरीबों और मिडिल क्लास के सशक्तिकरण और उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर जोर देता है l बजट मे गरीबों के लिए 2 करोड़ और घर बनाने का ऐलान किया है l उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य अब 3 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का है l आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी अब आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा l बजट के बारे मे बताते हुए साहू ने कहा कि आज का ये बजट इंक्लूसिव यानी समावेसई और इनोवेटिव यानी नवाचार का बजट है l इस बजट में निरंतरता का आत्मविश्वास है l ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान… सभी को सशक्त करेगा l उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है l इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है l अंत मे विधायक साहू ने वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया l

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button