ChhattisgarhRegion

अवैध कब्जे के साथ बीएसपी की बड़ी कार्यवाही, 400 अवैध बिजली कनेक्शन हटाए गए

Share


भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग, प्रवर्तन विभाग तथा टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में एक संयुक्त अभियान चलाकर सेक्टर-7, भिलाई नगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित अवैध बस्ती से लगभग 400 अवैध बिजली कनेक्शन हटाए गए। यह कार्रवाई माननीय संपदा न्यायालय के 10 मई 2025 आदेश क्रमांक 407, के अनुपालन में की गई।
इस वृहद कार्रवाई के दौरान अवैध बस्ती में निवास कर रहे कुछ लोगों द्वारा एकत्र होकर विवाद की स्थिति उत्पन्न की गई और सड़क जाम करने का प्रयास किया गया। स्थिति को नियंत्रित करने हेतु कोतवाली थाना प्रभारी श्री प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। पूरे अभियान में अवैध विद्युत कनेक्शनों का विच्छेद कर टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा लगभग 2,000 मीटर अवैध विद्युत तार जब्त किये गए।
उल्लेखनीय है कि जांच में पाया गया कि अवैध कब्जाधारियों द्वारा अत्यंत खतरनाक ढंग से यह अवैध बिजली आपूर्ति ली जा रही थी, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि की संभावना बनी हुई थी। कई स्थानों पर केबल को सड़क पार कर खुले में छोड़ा गया था, जिससे राहगीरों की को गंभीर खतरा था। सूत्रों के अनुसार, स्थानीय माफियाओं द्वारा लोगों को अवैध कनेक्शन देकर उनसे पैसे की वसूली की जाती थी। विद्युत चोरी के इस संपूर्ण प्रकरण पर अब वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button