बसपा ने जारी की नई लिस्ट, छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर उतारे प्रत्याशी
रायपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने छत्तीसगढ़ की तीन और सीटों के लिए गुरुवार 18 अप्रैल को अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने रायपुर से महिला प्रत्याशी ममता रानी साहू को टिकट दिया है।
दुर्ग दिलीप कुमार रामटेके को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं कोरबा से दुजराम बौद्ध को बसपा की टिकट मिली है। इन 3 नामों के साथ ही बसपा ने राज्य की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी के नाम घोषित कर दिया है।
बहुजन समाज पार्टी के छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान के बाद अब प्रदेश की 11 सीटों पर बसपा प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशियों से होगा। बसपा ने छत्तीसगढ़ के साथ ही राजस्थान और मध्य प्रदेश की कुछ सीटों पर भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इन प्रदेशों की कुछ लोकसभा सीटों पर बसपा ने प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है।
छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटें हैं। इन सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के सामने अब बहुजन समाज पार्टी भी मैदान में है। रविवार को बसपा ने तीन और सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में प्रदेश की सभी सीटों पर अब मुकाबला कांग्रेस बनाम भाजपा था, लेकिन अब बहुजन समाज पार्टी भी मैदान में है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा कर चुके हैं। हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर किस पार्टी को कितनी सीटों पर जीत मिलती है।