Chhattisgarh

बीएसपी में आऊटसोर्सिंग, टाउनशिप और हॉस्पिटल शामिल

Share

भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में स्ट्रेटेजिक आऊटसोर्सिंग का पूरा प्लान तैयार हो गया है। इसमें सेक्टर-9 हॉस्पिटल, बीएसपी स्कूल, मैत्रीबाग और टाउनशिप को दीर्घकालिक लीज या निजीकरण के तहत आऊटसोर्सिंग पर देने की तैयारी की जा रही है। स्कूलों के लिए पार्टियों से 13 दिसंबर तक आवेदन मंगाए गए हैं, जबकि मैत्रीबाग और प्लांट के विभिन्न विभाग भी आऊटसोर्सिंग में शामिल होंगे। सेक्टर-9 हॉस्पिटल को आऊटसोर्सिंग पर देने में स्टाफ के पेमेंट को लेकर पेंच फंसा है। टाउनशिप में किराया बढ़ाकर आवास खाली कराने की योजना शुरू कर दी गई है।

साथ ही भिलाईनगर में तीन मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोरों को नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार किया और चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की। वहीं नगर निगम भिलाई में एसआईआर (निर्वाचक नामावलियों का गहन पुनरीक्षण) के दौरान जोन 5 सेक्टर 6 में कार्यरत स्वच्छता पर्यवेक्षक माया बीके की लापरवाही पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button