मैत्रीबाग टिकट काउंटर का टेंडर बीएसपी ने किया निरस्त

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) प्रबंधन ने मैत्रीबाग के टिकट काउंटर को निजी हाथों में देने के लिए जारी निविदा को निरस्त कर दिया है। तीन एजेंसियों ने यह टेंडर भरा था, लेकिन पूर्व में ठेका लेने वाली एजेंसी द्वारा मुनाफा कमाने के बाद राशि जमा किए बिना फरार हो गया है। मैत्रीबाग की वाहन पार्किंग का पुराना ठेका खत्म हो चुका है। प्रबंधन ने इसका भी नया टेंडर जारी कर दिया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही पूरा प्रोसेस अंतिम चरण में पहुंच जाएगा। अब नए सिरे से अधिक सत नियम-शर्तों के साथ निविदा प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
बताया ज रहा है कि टिकट काउंटर का ठेका लेने वाली एजेंसी प्रतिदिन टिकट से नकद राशि एकत्र करेगी। इसके बदले उसे बीएसपी प्रबंधन को हर माह 15 लाख रुपए, यानी तीन माह में 45 लाख रुपए जमा करना होगा। वर्षभर में यह राशि 1.8 करोड़ रुपए तक पहुंचेगी। नए सिस्टम में गेट पर तैनात एक बीएसपी कर्मचारी की तैनाती भी हटाई जाएगी। ठेका अवधि दो वर्ष की तय की गई है। कर्मचारियों के मनोरंजन के उद्देश्य से बनाए गए मैत्रीबाग में शुरुआत में प्रवेश निशुल्क था। भीड़ नियंत्रण की आवश्यकता बढऩे पर टिकट व्यवस्था शुरू हुई। समय के साथ टिकट शुल्क बढ़कर अब प्रति व्यक्ति 20 रुपए हो गया है।







