ChhattisgarhCrimeRegion

महिला सरपंच का हत्यारा निकला जेठ

Share


जशपुर। ग्राम पंचायत डोंगादरहा की मृतक महिला सरपंच प्रभावती सिदार के जेठ पुस्तम सिंह सिदार ने जादू-टोने के शक में कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। इस बात खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पुस्तम की पत्नी ने पहले स्वीकार किया कि उसने हत्या की है लेकिन जब कड़ाई बरती गई तब इस मामले का खुलासा हुआ कि पुस्तम को शक था कि प्रभावती जादू-टोना करके उसके परिवार को बीमार कर रही है।
एसपी शशि मोहन ने मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि मंगलवार को चौकी कोल्हेनझरिया थाना तुमला में महिला सरपंच प्रभावित सिदार की निर्मम हत्या कर दी गई थी। मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और शुरूआती जांच में कोई सुराग नहीं मिला तो घटनास्थल का निरीक्षण करने पर घर में परिवार की एक और महिला वहां थी। उस वक्त पुलिस को शक हुआ कि अगर हत्यारा बाहर से आया है तो उस महिला को घटना के बारे में कैसे मालूम नहीं हुआ। इस पर पुलिस ने महिला से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया लेकिन उसकी हालत देखकर पुलिस को विश्वास नहीं हुआ और दोबारा पूछताछ में उसने बताया कि प्रभावती की हत्या उसके पति ने की है, क्योंकि प्रभावती सिदार के जेठ के पूरे परिवार की अक्सर तबियत खराब रहती थी और जेठ को शक था कि प्रभावती सिदार उसके परिवार पर जादू टोना करवाती है, जिससे तबियत खराब रहती है। इसी का बदला लेने के लिए जेठ ने हत्या की साजिश रची थी। आरोपी ने मौका पाकर घर में रखे कुल्हाड़ी को लेकर महिला सरपंच के घर गया और उसे टांगी से वारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी जप्त कर न्यायालय में पेश जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button