ChhattisgarhRegion

केंद्रीय आम बजट पर छोटे व मध्यम व्यापारियों को बचाने के लिए नई नीति का लाना आवश्यक – बाफना

Share

रायपुर। महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ रायपुर ने केंद्रीय आम बजट में छोटे एवं मध्यम व्यापारियों का व्यापार बढ़ाने के लिए व्यापार नीति में बदलाव करते हुए नए प्रस्ताव लाने का अनुरोध केंद्रीय वित्त मंत्री से किया है। संघ के अध्यक्ष विमल बाफना ने कहा कि चाहिए कोई भी बड़े मॉल, मेगा मार्ट खोलने की अनुमति में भी बदलाव किया जाना चाहिए और उसे शहर की सीमा से 10 किलोमीटर दूर में संचालन की अनुमति दी जाए जिससे छोटे व मध्यम व्यापारियों का व्यापार को नुकसान या बंद करने की नौबत नहीं आए।
छोटे व्यापार का ग्राफ बढ़ाने के लिए ऋण नीति लचीली बनाकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए जिससे व्यापार बढ़ेगा, देश विकसित भारत दिशा की ओर आगे बढ़ेगा। यू पीआई पेमेंट लिमिट की सीमा बढ़ाई जाए, दैनिक रोजमर्रा की वस्तुओं जैसे अनाज व दलहन वस्तुओं पर जीएसटी दरो में सुधार कर उन्हें सरल बनाया जाए। आम बजट में स्टील बर्तनों, होम अप्लायंस पर जीएसटी में कमी की जाए, जीवन रक्षक_ हार्ट, शुगर, बीपी आदि पर होने वाली सर्जरी उपकरण पर टैक्स फ्री किया जाए और स्वास्थ्य योजना सभी लोगों के लिए निशुल्क की जाए जिससे लोगों का जीवन स्तर अच्छा बन सके। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की पढ़ाई दसवीं कक्षा तक मुफ्त दी जाए। महिला सशक्तिकरण पर नई आर्थिक योजना बनाकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने सुदृढ़ बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय आम बजट के साथ-साथ रेल बजट भी उसी दिन प्रस्तुत होता है , रेल बजट में बिलासपुर से उदयपुर वाया नागपुर, उज्जैन, कोटा वंदे भारत नई ट्रेन परिचालन की घोषणा की जाए। यह मांग 20 वर्षों से लंबित है जिससे पर्यटकों को सीधी ट्रेन सुविधा प्राप्त हो सकेगी। बिलासपुर से भगत की कोठी का फेरा बढ़ाकर जैसलमेर तक बढ़ाने एवं कुम्हारी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करते हुए उन्हें अमृत योजना में शामिल किया जाए। जैनियों का पवित्र तीर्थस्थान केवल्य धाम जो प्राचीन होने के धार्मिक आस्था की नगरी भी है जहां देश-विदेश से लोग इसे देखने आते है इसलिए कुम्हारी रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन कर केवल्य धाम रखा जाए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button