ChhattisgarhRegion

डीडी नगर वार्ड में 3 करोड़ की लागत से होगा सड़कों का डामरीकरण, मूणत ने किया भूमिपूजन

Share


रायपुर। डीडी नगर वार्ड की भीतरी सडकों के डामरीकरण कार्य की शुरूआत पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने की। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड समेत वार्ड के पार्षद, भाजपा नेता व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित रहे। इस पर लोक निर्माण विभाग 3 करोड खर्च करेगा।
मूणत ने कहा वे जल्द ही पश्चिम विधानसभा के वार्डो में 125 करोड रूपये के नये विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसके पूर्व में यहां 168 करोड रूपये के विकास कार्य करवा चुके है। मूणत ने कहा कि शहर में पार्किंग सुव्यवस्थित करने अभियान चलाया जाना है। क्षेत्र के 20 वार्डों में दुकानदार बारिश तक दुकानों में व्यवस्थित पार्किंग करवा ले, अन्यथा बारिश के बाद अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्यवाही करने रायपुर पश्चिम विधानसभा के वार्डो में लगातार अभियान चलाया जायेगा।
राजेश मूणत ने कहा कि हीरापुर बंगाली होटल के पास फाइबर ब्रिज एवं सरोना ब्रिज का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। डीडी नगर के पास रिंग रोड को सुन्दर विकसित सुव्यवस्थित बनाने विकास कार्य शीघ्र करवाये जायेंगे इससे सुरक्षित वातावरण एवं स्वच्छता कायम हो सकेगी। मूणत ने डीडी नगर वार्ड पार्षद को गोल चौक रोहणीपुरम को व्यवस्थित करवाकर सुरक्षित वातावरण कायम करने जनप्रतिनिधि के रूप में जनहित में आवश्यक पहल करने का सुझाव दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button