
नई दिल्ली । देश की राजधानी के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गई है। आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड की टीम भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दिल्ली फायर सर्विस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं बैग किसका है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
