ChhattisgarhCrime
आधी रात को दीवार तोड़कर गायब किए 50 हजार के सामान

कोरबा। हरदी बाजार में बीते दिनों रात 12 बजे दो अज्ञात चोरों ने किशन ट्रेडर्स की दीवार तोड़कर नकदी, मोबाइल और सामान समेत 50 हजार रुपए का सामान उड़ा दिया।
इसकी जानकारी दुकानदार लेखराम राठौर को अगली सुबह दुकान खोलने पहुंचने पर हुई। उन्होंने दुकान खोली सामान बिखरा पड़ा और दीवार टूटी हुई थी। चोरों ने कलर बनाने का सॉफ्टवेयर भी अपने साथ ले गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें दोनों चोर दिखाई दे रहे हैं।
हरदी बाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
