Chhattisgarh
ब्रेकिंग न्यूज : राजनांदगांव में आईटी का छापा,जमीन व्यापारी के यहां दबिश
राजनांदगांव। जमीन व्यापारी के ठिकानों में आयकर विभाग का छापा पड़ा है. शहर में इतनी बड़ी कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. अधिक जानकारी के मुताबिक वीआईपी रोड स्थित एक जमीन व्यापारी के यहां जांच चल रही है. रेड मारने वाली टीम में दर्जन भर अधिकारी शामिल है.
ऐसी सूचना सूत्रों के हवाले से मिली है. उक्त व्यापारी का ब्याज का भी बड़ा काम है. नाम संजय शर्मा बताया जा रहा है. जिनका मुख्य ठिकाना अनुपम नगर चौक है. छापेमारी से जुड़ी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. वही दूसरी ओर रायपुर में भी इनकम टैक्स की रेड चल रही है. बताया जा रहा है कि रेड खत्म होने के बाद आयकर की टीम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बड़ा खुलासा करने वाली है.