
नई दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से गिरफ़्तार किया गया है। दरअसल विश्वस्त सूत्रों की माने तो अनमोल को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कुछ समय पहले अनमोल के अपने देश में होने की पुष्टि की थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए एक प्रस्ताव भेजा था।इसके कुछ दिनों बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।
