ChhattisgarhCrimeUncategorized

ब्रेकिंग :खड़ी ट्रक से टकराई बस, दो की मौत

Share

बस्तर। प्रदेश के बस्तर जिले में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल रायपुर से जगदलपुर आ रही मनीष ट्रेवल्स की बस बस्तर थाना क्षेत्र में माजीसा पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से टकरा गई इस हादसे में बस चालक और महिला हेल्पर की मौत हो गई है। हादसे के वक्त बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4 बजे चालक को झपकी आ गई, जिससे बस सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भयंकर था कि ड्राइवर बस में ही बुरी तरह फंस गया। उसे निकालने के लिए कटर मशीन का सहारा लेना पड़ा। स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बहरहाल अन्य घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button