Madhya Pradesh
ब्राज़ील बिचारपुर ग्रामीण प्रतिभा ने अंतरराष्ट्रीय कोचों का दिल जीता

शहडोल जिले का बिचारपुर, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मिनी ब्राज़ील’ के नाम से सम्मानित किया है, फिर से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल की सुर्खियों में है। जर्मनी के क्लब FC Ingolstadt 04 के कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ के दौरे के बाद अब कंबोडिया के राष्ट्रीय फुटबॉल कोच चार्ली पॉमरोय ने गांव का दौरा किया और खिलाड़ियों के खेल और जज़्बे की सराहना की। इंग्लैंड मूल के पॉमरोय ने खिलाड़ियों और कोचों से बातचीत में सीमित संसाधनों में अभ्यास, अनुशासन और सिलेबस आधारित प्रशिक्षण अपनाने की सलाह दी। कभी नशे की पहचान वाले बिचारपुर ने आज अनुशासन और खेल संस्कृति के लिए अपनी पहचान बनाई है और यह गांव न केवल शहडोल बल्कि पूरे देश के लिए ग्रामीण प्रतिभा और खेल परिवर्तन की मिसाल बन चुका है।







