दपूमरे के पीपी यार्ड, भिलाई में ब्रेक वैन उन्नयन कार्य

रायपुर/बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पीपी यार्ड, भिलाई में ब्रेक वैन के उन्नयन का कार्य प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में प्रथम उन्नत बीवीसीएम वैगन को 15 दिसंबर 2025 को सफलतापूर्वक तैयार कर परिचालन हेतु उपलब्ध कराया गया। यह कार्य रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत आरएसपी कार्यक्रम के निर्देशों के अनुसार निष्पादित किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत एक वर्ष की अवधि में पीपी यार्ड, भिलाई द्वारा कुल 170 ब्रेक वैन का उन्नयन किया जाएगा।
इस उन्नयन कार्य को ब्रेक वैन में उपलब्ध सीमित सुविधाओं की वजह ट्रेन प्रबंधकों को होने वाली शारीरिक थकान को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। परियोजना के अंतर्गत ब्रेक वैन में कई महत्वपूर्ण एवं उपयोगी सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं, जिनमें दोनों सिरों पर समायोज्य ऊँचाई वाली एर्गोनोमिक कुशनयुक्त सीटें, आरामदायक फुटरेस्ट, बोतल रखने के होल्डर, वॉकी-टॉकी स्टैंड, कोट हुक, ग्रैब हैंडल तथा यूनिवर्सल चाबी युक्त लॉक की व्यवस्था शामिल है।
पूर्व में ब्रेक वैन में लॉक की कोई व्यवस्था नहीं थी। यूनिवर्सल चाबी युक्त लॉक की सुविधा से अब ब्रेक वैन को खोलना एवं बंद करना सरल हो गया है। वहीं ग्रैब हैंडल की व्यवस्था से ट्रेन प्रबंधकों को ट्रैक एवं रेक का स्पष्ट एवं निर्बाध अवलोकन करने में सुविधा मिलेगी। ये छोटी लेकिन अत्यंत महत्वपूर्ण सुविधाएँ ट्रेन प्रबंधकों की थकान को एर्गोनोमिक रूप से कम करेंगी तथा उनकी कार्यक्षमता, सतर्कता एवं एकाग्रता में वृद्धि करेंगी। इसके परिणामस्वरूप परिचालन संरक्षा एवं कार्य उत्पादकता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।







