ChhattisgarhRegion

ब्रह्माकमुारी संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत भवन गुमा में कल से राजयोग अनुभूति शिविर

Share


रायपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा ग्राम पंचायत भवन गुमा में 1 से 8 अप्रैल तक समस्या रहित जीवन जीने की कला-राजयोग अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का समय रोजाना शाम को 5.30 से 7 बजे रखा गया है। प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिविर में भाग लेने वालों के लिए स्थल पर ही पंजीयन की व्यवस्था की गई है। शिविर मे आत्मानुभूति, परमात्मानुभूति, कर्मों की गहन गति, भारत के उत्थान और पतन की कहानी, राजयोग अनुभूति और समय की पहचान आदि विषयों पर विदुषी ब्रह्माकुमारी बहनों के व्याख्यान होंगे। इस शिविर में गीता में वर्णित भारत के प्राचीन राजयोग का गहन अभ्यास कराया जाएगा जो कि शरीर के अनेक घातक रोगों जैसे हृदयरोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन आदि के निवारण में बहुत ही लाभदायक सिद्घ हुआ है। सभी योगों में श्रेष्ठï होने के कारण इसे राजयोग कहा गया है तथा सहज होने के कारण समाज के हर वर्ग में यह योग तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है।
आजकल जीवन के हर क्षेत्र में जिस तरह से नित नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, उसके परिणाम स्वरूप तनावजन्य परिस्थितियॉं भी बढ़ती जा रही हैं। ऐसे वातावरण में कार्य करते हुए शान्ति की गहन अनुभूति करने, कर्मों में कुशलता लाने तथा मानसिक तनाव से मुक्ति प्राप्त कर सन्तुलित जीवन जीने की कला सीखने के लिए राजयोग का अभ्यास सभी के लिए बहुत लाभकारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button