ChhattisgarhRegion

ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद ने ली दंड दीक्षा

Share


रायपुर। रायपुर के बोरियाकला में स्थित शंकराचार्य आश्रम एवं भगवती राजराजेश्वरी मंदिर के प्रभारी व ज्योतिषाचार्य डॉ इंदुभवानंद जी ने महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज में द्वारका शारदा पीठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद जी सरस्वती से दंड दीक्षा ली।
ज्ञात हो कि ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद ब्रह्मलीन द्वारका शारदा एवं ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के प्रिय शिष्यों में से एक थे और उन्होंने ही इंदुभवानंद को ब्रह्मचारी की दीक्षा दी और रायपुर स्थित शंकराचार्य आश्रम का प्रभारी नियुक्त कर रायपुर भेजा। उन्होंने अपनी विध्वत्ता, आध्यात्मिक ज्ञान से समूचे छत्तीसगढ़ में एक अलग पहचान बनाई।
वर्तमान द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने इंदुभवानंद को दंड की दीक्षा दी और दंड दीक्षा उपरांत ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद को दंडी स्वामी डॉ इंदुभवानंद तीर्थ जी महाराज के नाम से जाना जाएगा। इस अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ में गुरु परिवार के अनेक संत, महात्मा व अनुयायी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button