Chhattisgarh

महामना के आदर्श और विचारों को समर्पित पुस्तक

Share

रायपुर साहित्य उत्सव के अवसर पर पुरखोती मुक्तांगन में भगवती प्रकाशन द्वारा प्रकाशित एवं प्रो. स्वर्णलता सराफ द्वारा संपादित महामना मालवीय मिशन रायपुर इकाई की पुस्तक “महामना के आदर्श विचार एवं योगदान का सतत विस्तार” का लोकार्पण प्रख्यात शिक्षाविद श्री मुकुल कानिटकर, आरएसएस-संबद्ध साप्ताहिक ऑर्गेनाइजर के संपादक श्री प्रफुल्ल केतकर, छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा और श्री महेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विद्वान और साहित्य प्रेमियों ने महामना के आदर्शों और उनके योगदान की महत्ता पर विचार साझा किए, जिससे कार्यक्रम और भी ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बना।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button