National

मुंबई में 11 जगहों पर बम धमाके की धमकी, निशाने पर RBI, HDFC और ICICI बैंक

Share

मुंबई स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दफ्तार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके अलावा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई समेत कई अन्य जगहों पर बम रखने की धमकी मिली है. आज यानी मंगलवार को आरबीआई को धमकी भरा इमेल मिला है. इसमें मेल भेजने वाले ने लिखा कि उसने 11 जगहों पर बम प्लांट किया है. इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक मेल भेजने वाले ने खिलाफत इंडिया से जुड़े होने का दावा किया है. इसके साथ ही धमकी भरे मेल भेजने वाले ने आबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस्तीफे की मांग की है.

आरबीआई को मेल भेजने वाले ने लिखा है कि अगर आरबीआई गवर्नर और वित्त मंत्री तुरंत इस्तीफा नहीं देते हैं तो वह एक-एक करके 11 जगह रखे सभी बम को फोड़ देगा.

इमेल में क्या लिखा था
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिजर्व बैंक तो मिले धमकी भरे ईमेल में मुंबई में 11 जगहों पर हम रखने की बात लिखी थी. ईमेल भेजने वाले ने लिखा कि उसने आरबीआई के नए ऑफिस, भवन किला, एचडीएफसी हाउस चर्चगेट और आईसीआईसीआई बैंक टावर्स बीकेसी के अलावा बाकी जगहों पर बम रखा है. ईमेल भेजने वाले ने लिखा कि आरबीआई ने प्राइवेट बैंकों के साथ मिलकर बड़े घोटाले को अंजाम दिया है. धमकी देने वाले ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस्तीफा मांगा.

जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस हरकत में आ गई. मुंबई में आरबीआई और बैंकों में गहन तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. मामले में एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा ली गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button