ChhattisgarhRegion

प्रयागराज महाकुंभ जा रही बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त 10 की मौत

Share


कोरबा। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में गंगा स्नान करने के लिए बोलेरो वाहन से निकले 10 श्रद्धालुओं की शुक्रवार की मध्यरात्रि में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टी पुलिस कप्तान और कलेक्टर ने की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सड़क दुर्घटना में श्रद्धालुओं की असामयिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज-मिर्जापुर के मेजा इलाके में शुक्रवार की रात 2 बजे हुई इस सड़क दुर्घटना में कोरबा से निकली बोलेरो सामने से आ रही बस से टकरा गई जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दुर्घटना की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बोलेरो के परखच्चे उड गये और सभी लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। जिला पुलिस कंट्रोल रुम को रात ढाई बजे पहले जो सूचना मिली थी उसमें 7 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी लेकिन बाद में सभी 10 मौतों की पुष्टि कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बसंत एवं जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने की।
मृतक ईश्वरी प्रसाद जायसवाल के रिश्तेदार अनिल कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह करीब 10 सभी लोग बोलेरो क्रमांक सीजी 11 एमबी 4202 पर सवार होकर गंगा स्नान के लिए रवाना हुए थे। सभी को स्वागत- सम्मान के साथ गंगा स्नान के लिए विदा किया गया और देर रात यह दु:ख भरी सूचना प्राप्त हुई।
ईश्वरी प्रसाद जो कि श्याम नगर नीलगिरी बस्ती दर्री थाना के पीछे के निवासी थे और वर्तमान में कलमीडुग्गू में निवासी अपने साला भागीरथी जायसवाल के साथ रह रहे थे, इन दोनों के अलावा संतोष सोनी, उनका पुत्र सौरभ सोनी, गंगा दास वर्मा, उनका पुत्र दीपक वर्मा, शिवा राजपूत, राजू साहू, बोलेरो का चालक और एक अन्य इस हादसे का शिकार हुए। बोलेरो संतोष सोनी की है। भागीरथी, संतोष सोनी व अन्य लोग पेटी ठेकेदार के तौर पर काम करते थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन प्रयागराज के लिए रवाना हुए हैं।
महाकुंभ जाने के लिए कलमीडुग्गु निवासी अनिल कुमार के पिता कोमल प्रसाद जायसवाल उम्र लगभग 65 वर्ष ने भी तैयारी कर ली थी लेकिन ऐन वक्त पर उनकी तबीयत बिगड़ जाने के कारण वह महाकुंभ की यात्रा पर नहीं जा सके। उनके स्थान पर दूसरे युवक को जाने का अवसर प्राप्त हुआ लेकिन हादसे में उसकी जान चली गई। कोमल प्रसाद जायसवाल इस हादसे का शिकार ईश्वरी प्रसाद के रिश्तेदार हैं।
दुर्घटनाग्रस्त श्रद्धालुओं के मौत पर सीएम ने जताई संवेदना
प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान के लिए जा रहे कोरबा जिले के श्रद्धालुओं से भरी वाहन के उत्तरप्रदेश के प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में दुर्घनाग्रस्त होने के कारण 10 श्रद्धालुओं के निधन की खबर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व्यथित है। उन्होंने कोरबा जिला प्रशासन को स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। वे संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर से दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button