ChhattisgarhMiscellaneous

बोलेरो और कार में भिड़ंत, दो युवकों की जलकर मौत

Share

जगदलपुर। बस्तर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम किलेपाल के पास गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। देर रात करीब 1 बजे बोलेरो और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। दोनों कारें जलकर खाक हो गई है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार-शुक्रवार की देर रात करीब 1 बजे बोलेरो और कार की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गए। हादसे के दौरान कार में सवार तीन युवक मौजूद थे। जिनमें से केवल एक ही समय रहते बाहर निकल पाया, लेकिन अन्य दो युवक आग से घिरे वाहन में फंसे रह गए और जिंदा जलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button