ChhattisgarhCrimeRegion

ओडिशा के जंगल में मिला गरियाबंद के लापता युवक का शव

Share


गरियाबंद। जिले से लापता हुए युवक का शव ओडिशा के नुआपड़ा जिले के सीनापाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरला के जंगल में अधजले हालत में मिला है और शव के पास से उसकी जली हुई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरु कर दी है।
मृतक की पहचान लगनिया सोनवानी (35 वर्ष) के रूप में हुई है. वह मूल रूप से गरियाबंद जिले के देवभोग के उरमाल गांव का निवासी था, जो अपने ससुराल ग्राम मूंगिया में रह रहा था और बीते 7 दिनों से लापता था। परिजनों ने बताया कि युवक अपने घर में किसी को बिना कुछ बताए अचानक निकला था, इसके बाद से वो न तो लौटा और न ही उसकी कोई खबर मिली। परिजनों ने 16 मई को युवक की गुमशुदगी की शिकायत देवभोग थाने में दर्ज कराई थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस हत्या कर शव को बाइक समेत जलाकर फेंकने की आशंका जता रही है और आगे की जांच में जुट गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button