ChhattisgarhCrimeRegion

लापता नाबालिग का शव गाडिय़ा पहाड़ में मिला, नाबालिग आरोपी को हिरासत में, जांच जारी

Share


कांकेर। जिले के लखनपुरी गाडिय़ापारा निवासी हरेश कुमार विश्वकर्मा पिता अशोक कुमार विश्वकर्मा शनिवार शाम करीब 4:30 बजे से लापता था। परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी।
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि हरेश को आखिरी बार गांव के ही एक नाबालिग लड़के के साथ देखा गया था। शक के आधार पर पुलिस ने सोमवार सुबह नाबालिग से पूछताछ की, पूछ-ताछ में नाबालिग ने कबूल किया कि उसने हरेश की हत्या कर दी है, और शव को गाडिय़ा पहाड़ में फेंक दिया। इसके बाद पुलिस, ग्राम सरपंच और ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची, जहां हरेश का शव बरामद हुआ। दो दिन पुराना शव होने के कारण वहां तेज बदबू फैल चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है और हत्या की वजह की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button