ChhattisgarhCrimeRegion

संबलपुरी में एनटीपीसी रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव

Share


रायगढ़। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम संबलपुरी में एनटीपीसी रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे एक अज्ञात युवक (उम्र करीब 25 वर्ष) का शव मिला। सूचना पर आरपीएफ और चक्रधरनगर और साइबर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद शव को जिला अस्पताल के मरच्युरी में रखा दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक ने काले रंग का लोअर पहना हुआ था और गले में एक साधारण चेन थी, जिसके लॉकेट पर क्वीन लिखा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को स्थानीय निवासी नहीं बताया और आशंका जताई कि वह बाहरी व्यक्ति हो सकता है।
थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को गुमशुदा व्यक्तियों का रिकॉर्ड चेक करने और सूचना साझा करने का निर्देश दिया है। मृतक के शव को केजीएच अस्पताल में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए उसकी तस्वीरें विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में साझा की हैं। इस संबंध में किसी को भी जानकारी होने पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर के मोबाइल नंबर 9479193210 या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9479193299 पर सूचित करने की अपील की गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button