ChhattisgarhCrime
नदी किनारे मिला शिशु का शव

कोरबा। सिटी कोतवाली के फोकट पारा के पास हसदेव नदी किनारे एक नवजात कन्या शिशु का शव मिला।यहाँ सुबह पहुंचे बच्चों ने नदी के किनारे एक गठरी देखी। जब उन्होंने गठरी खोली तो उसमे चादर से लिपटा नवजात शिशु दिखा। जानकारी के अनुसार यह समय के पहले जन्मा था। उसकी नाल में कटर मशीन भी फँसी मिली। पास में ही ए पी डायग्नोस्टिक सेंटर कटघोरा का थैला भी मिला है।हो सकता है किसी ने समय से पहले प्रसव कर शिशु के शव को ठिकाने लगाया हो। ए पी डायग्नोस्टिक सेंटर का थैला मिलने से इस घटना का संबंध है।
इस घटना को लेकर लोगोग में आक्रोश व्याप्त है।
